इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मान्यता संबंधी विशेष सूचना एवं अपील

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

News Desk: इलैक्ट्रोहोम्योपैथी मान्यता संबंधी विशेष सूचना एवं अपील

Nature
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मान्यता संबंधी विशेष सूचना एवं अपील

प्रेस विज्ञप्ति 

दिनाँक 30 मार्च 2022 को , ज्वाइंट प्रपोज़ल कमेटी (JPEHC) की प्रपोजलिस्ट एवं नान प्रपोजलिस्ट संस्थाओं के साथ मे इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के मान्यता से संबन्धित एन तिवारी हाल (आई टी ओ) दिल्ली मे एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई , बैठक मे 16 ज्वाइंट बाड़ी के प्रपोजलिस्ट उपस्थित हुये , एवं भारत की 49 नान प्रपोलिस्ट संस्थावों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कारवाई । 

बैठक मे ज्वाइंट प्रपोज़ल कमेटी (JPEHC) द्वारा (IDC) को दिनांक 25.1.2021 को प्रपोज़ल का जो पहला भाग जमा करवाया गया था उसको सभी के सामने रखकर उस पर गहन चर्चा हुई , सबसे खुशी की बात तो यह है की उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से उसपर अपनी सहमति जताकर सराहना भी किया । 

एवं प्रपोज़ल जो दूसरा भाग 15 अप्रैल तक जमा करवाना है उसपर विचार विमर्श हुआ , दूसरे भाग मे चिकित्सकों द्वारा ठीक किए गए रोगियों के डाटा पर क्लीनिकल मोनोग्राफ देना है , उसपर काम चल रहा है लगभग 7 मोनोग्राफ अभी तक बनाए जा चुके हैं टीम द्वारा उड़ीसा, कलकत्ता का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसको विस्तार से डॉ. अजित सिंह ,  डॉ. पी मौर्या , एवं डॉ, के डी तिवारी जी ने विस्तार से बताया । 

बैठक के के आयोजक डॉ कपिल सिंह ठाकुर जी ने बताया की प्रपोज़ल के सेकेंड पार्ट को फुल फिल करने के लिए पूरी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है और इसको पूरा करके अप्रैल माह के अंत तक IDC मे जमा करवा दिया जाएगा , साथ ही उन्होने भारत के सभी कालेज व बोर्ड चलाने वाली संस्थावों से निवेदन किया है कृपया उनके संस्थान से शिक्षित  छात्रों  का डाटा कोरियर या स्पीड पोस्ट से भेजने का कष्ट करें , एवं चिकित्सकों से भी अपील भी किया है की वह लोग जादा से जादा संख्या मे अपना रजिस्ट्रेसन ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी- JPEHC की ऑफिसियल  बेवसाइट पर करने का कष्ट करें , जिससे की हम IDC को सही संख्या बताने में सफल हो पाएँ , क्योकि अगर संख्या बल कम हुआ तो सरकार उतनी गहराई से ध्यान नहीं देगी जितनी हमे उम्मीद है , 

बैठक मे पुनः लोगों ने डॉ. के डी तिवारी जी को IDC मे प्रतिनिधित्व करने पर अपनी सहमति जताई । 

उपस्थित संस्थावों के विवरण इस प्रकार हैं । 

1-डॉ. दीपक सिन्हा (प्रपोजलिस्ट) कानपुर 

2-डॉ. कपिल सिंह ठाकुर , प्रपोजलिस्ट (संस्था IEHRSC दिल्ली) 

3-डॉ. सरोज कुमार शाहू , (प्रपोजलिस्ट) ओड़ीसा 

4-डॉ. आर पी शर्मा   (प्रपोजलिस्ट) मेरठ 

5-डॉ. दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव   (प्रपोजलिस्ट) मध्य प्रदेश 

6-डॉ. सीताराम पंडित    (प्रपोजलिस्ट) बिहार 

7-डॉ. अजीत सिंह   (संस्था ERDO) प्रपोज़ल कमेटी - पंजाब 

8-डॉ. के दी तिवारी   (प्रपोज़ल रिप्रेजेंटेटिव) दिल्ली 

9-डॉ.अशोक कुमार, - प्रपोजलिस्ट (बुलंद शहर) 

10-डॉ. के ए बक्शी, -  प्रपोजलिस्ट (हैदराबाद) 

11-डॉ. सतीश जगदाले ( प्रपोजलिस्ट ERDO – महाराष्ट्रा) 

12-डॉ. ए पी मौर्या  - प्रपोजलिस्ट (वेस्ट बंगाल)

13-डॉ. लालतेंदु देलाई -  प्रपोजलिस्ट (ओड़ीशा)

14-डॉ. कैसर अहमद शेख (IEHI-WB) प्रपोजलिस्ट (लखनऊ) दूरभाष पर 


समर्थन 

15-डॉ, एच एन लाल  , प्रपोजलिस्ट (गोरखपुर) दूरभाष एवं पत्र भेजकर समर्थन 

16-डॉ, अजय कुमार पाती , प्रपोजलिस्ट (ओड़ीशा) दूर भाष एवं पत्र भेजकर

समर्थन

 

(बैठक मे इन  नान प्रपोजलिस्ट संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हुआ) 

1- डॉ. इब्राहिम , हापुड़ उत्तर प्रदेश (CBEH) संस्था के प्रतिनिधि 

2- डॉ. रुसान खान , डॉ, एम क्यू नैयर वजीराबाद दिल्ली (इलाइट्रोहोम्योपैथी

मेडिकल काउंसिल इण्डिया) के प्रतिनिधि । 

3-डॉ. अनिल जोड़े (MAEH-महाराष्ट्र) के प्रतिनिधि । 

4-डॉ. एस के चक्रवर्ती, (हमीर पुर उत्तर प्रदेश) (एशियन बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के प्रतिनिधि ।

5-डॉ. मन्दाकिनी निषाद (UP) (एशियन बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के प्रतिनिधि ।

6-डॉ. कमर अहमद अंशारी  (बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी इण्डिया) के प्रतिनिधि, बरेली उत्तर प्रदेश ,

7-डॉ. जतिन गोस्वामी (बोर्ड आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी इण्डिया) के प्रतिनिधि बरेली उत्तर प्रदेश , 

8-डॉ. दिलीप कुशवाहा (संस्था AMI- आगरा) के प्रतिनिधि,

9-डॉ. अनिल मिस्त्री (संस्था - विस्वकर्मा ई एच मेडिकल कालेज) के प्रतिनिधि, (पलामू झारखंड) 

10-डॉ. धीमन मजूमदार  (संस्था IEHMSRC) के प्रतिनिधि, (WB)

11-डॉ. एल एस प्रेमी (संस्था FEMA – प्रेसिडेंट) के प्रतिनिधि, हरियाना

12-डॉ. कुत्बुद्दीन खान (संस्था vie फाउंडेशन) के प्रतिनिधि,  हरियाणा  

13-डॉ. सतीश कुमार (संस्था vie फाउंडेशन) के प्रतिनिधि, हरियाणा 

14-डॉ. जावेद (संस्था VMIRF) के प्रतिनिधि, हरियाणा  

15-डॉ. परवेज़ खान (लाइफ रेयर कालेज आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के प्रतिनिधि, पलवल हरयाणा 

16-डॉ. जेपी कुशवाहा    (SBSEHI) के प्रतिनिधि, (आगरा) 

17-डॉ. वीर बहादुर धूरिया (जर्मन होम्योपैथी रिसर्च फाउंडेशन ) के प्रतिनिधि, लखीमपुर UP 

18-डॉ. जयन्ता कुमार चौधरी , (WEHO) प्रैक्टिसनर (WB ) 

19-डॉ. शिखर सिन्हा (पुत्र श्री दीपक सिन्हा) (नेशनल यूनीवर्सिटी) कानपुर 

20–डॉ. जसबीर सिंह चाहर (हरयाणा मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) के प्रतिनिधि, हिसार  हरियाणा ।  

21- डॉ. जसविंदर सिंह , (IEHRSC – पंजाब) 

22-डॉ.राम सुमन पांडे   (IEHRSC-MP) 

23-डॉ. बी के सिंह  (IEHRSC- गुजरात)  

24-डॉ. सुबोध रंजन (IEHRSC – राजस्थान )

25-डॉ. डीके पाल (IEHRSC-प्रेसिडेंट मेरठ) 

26-डॉ. हेमंत सेठिया , प्रेसिडेंट (इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिसद जयपुर (राजस्थान) पत्र भेजकर समर्थन , 

27- डॉ. राजकुमार प्रशाद ,(संस्था प्रेसिडेंट) (झारखंड) दूर भाष एवं पत्र भेजकर समर्थन 

28-डॉ. इंतखाब , (संस्था प्रेसिडेंट) दूर भाष एवं पत्र भेजकर समर्थन, सीवान बिहार । 

29- डॉ. अर्जुन सिंह (संस्था प्रेसिडेंट) बिहार , उपस्थित होकर समर्थन । 

30- डॉ. अशोक कुमार  सिंह (संस्था प्रेसिडेंट) बिक्रम गंज बिहार , उपस्थित होकर समर्थन । 

31-डॉ. एम एस हुसैन (जौहर इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कालेज) हैदराबाद , उपस्थित होकर समर्थन । 


प्रेक्टिशनर्स सपोर्टर 

1- डॉ.कमल शर्मा (NEHM) Eh प्रैक्टिश्नर , हरियाणा 

2-डॉ. राजेंद्र सिंह (NEHM) Eh प्रैक्टिश्नर , दिल्ली 

3-डॉ. कामेश्वर सिंह (NEHM ) Eh प्रैक्टिश्नर , दिल्ली

4-डॉ. सोनभद्रे  (महाराष्ट्रा-ERDO) Eh प्रैक्टिश्नर 

5-डॉ. दीपक अग्रवाल (आगरा) Eh प्रैक्टिश्नर  उत्तर प्रदेश 

6-डॉ. श्री LKS चौहान जी (IEHRSC- संरक्षक) गाजियाबाद 

7-डॉ. विद्या सागर पंडित (सागर Eh क्लीनिक दिल्ली) Eh प्रैक्टिश्नर 

8-डॉ. सतेन्द्र यादव  (दिल्ली)  Eh प्रैक्टिश्नर

30 मार्च, 2022 को ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी- JPEHC  द्वारा एक बार पुनः एन डी तिवारी हॉल, नई दिल्ली में बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सफल होता दिखाई दिया क्योंकि बैठक में पूरे देश भर से 41 संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस बैठक में आईडीसी समिति की अब तक कि कार्यवाही पर एवं अब तक आईडीसी समिति को क्या प्रस्तुत किया गया है? इस पर वृहद चर्चा की गई।

इस बैठक में इसी तरह, आगे क्या क्या प्रस्तुत किया जाना है?  इसकी सावधानीपूर्वक समीक्षा की गई।

तदनुसार 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक IDC समिति की सभी आवश्यकताओं को भाग 2 के माध्यम से पूरा किया जाएगा।इस बारे में विस्तृत खबर जल्द ही सभी को दी जाएगी। 

iffffff imagffffffffffffffffere imageffffffffffffere ifffffffffffffff_here

सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक बंधुओं जैसा कि आप सभी को पता है कि इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के मान्यता से संबन्धित जो IDC कमेटी भारत सरकार द्वारा बनाई गई है उस कमेटी द्वारा बार बार भारत वर्ष के सभी इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के चिकित्सकों का डाटा (ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी- JPEHC ) से मांगा जा रहा है ।

जैसा की आप सभी को मालूम है (JPEHC) ने 25/10/2021 को मान्यता से संबन्धित डाक्यूमेंट्स का पहला पार्ट IDC को जमा करवा दिया गया है अभी सेकेंड पार्ट पर काम चल रहा है इसी पार्ट मे हमे आप सभी चिकित्सक साथियों का डाटा भी जमा करवाना है ।

जिसके लिए  (JPEHC ) कमेटी ने  सम्मपूर्ण भारत वर्ष के चिकित्सकों का डाटा इकट्ठा करने के लिए वेबसाइट तैयार करवाया है इस वेबसाइट के आप सभी को अपने आप को रजिस्टर्ड करना है (यह रजिस्ट्रेसन पूरी तरह निःशुल्क है ) बिना किसी चार्ज के आपको इसमे अपना रजिस्ट्रेसन करना है ।

साथियों जनवरी महीने मे यह वेबसाइट स्टार्ट हुई है बीच बीच मे वेबसाइट मे कुछ परेसानी भी आई जिसकी वजह से लोगों को रजिस्ट्रेसन करने मे बहुत परेसानी भी हुई जिसके लिए कमेटी क्षमा प्रार्थी है , साथियों लगभग अभी तक 2500 के आस पास रजिस्ट्रेसन हो चुका है , आप सभी को बताना चाहूँगा कि यह संख्या बहुत कम है साथियों जैसा कि मैंने पहले भी आप लोगों को बताया था 

कि सेकेंड पार्ट भी फरवरी के आखिरी हफ्ते तक जमा करवाने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं , साथियों वेबसाइट मे जो भी त्रुटि थी वह ठीक हो गई है , अतः आप सभी से निवेदन है कि आप लोग बिना समय गँवाए हुये अपना अपना रजिस्ट्रेसन करने का कष्ट करें , साथियों अभी तक हम लोग सरकार के सामने अपने आप को 2 लाख कि संख्या को बताते आ रहे हैं , लेकिन अफसोस है कि डेढ़ महीने मे वेबसाइट पर सिर्फ 25 सौ कि ही संख्या हो पाई है। हम सभी का कर्तव्य है की इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास में के अपना सहयोग दिल से प्रदान करें।

साइट पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेसन फार्म पर क्लिक करना है ›› उसके बाद फार्म को भरना है ›› लास्ट मे सबमिट करना है››रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाऊनलोड करें ››

अपलोड योर डाक्यूमेंट्स मे आपको सिर्फ आधार और डिग्री के रजिस्ट्रेसन कि काँपी jpg फार्मेट मे डालना है ,  

◆ सबमिट करते ही आपको रजिस्ट्रेसन नम्बर मिल जाएगा , 

◆ उस नम्बर को आप सर्च प्रैक्टिसनर पर डालेंगे तो 

◆ आपका PDF सार्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

इस बटन पर क्लिक करके साइट में प्रवेश करें एवं साइट के पेज के दाईं ओर    पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करे।


जब भी आप लोग रजिस्ट्रेसन करें पूरी डिटेल्स डालें प्रोफाइल फोटो मे सिर्फ पासपोर्ट साइज ही अपलोड करें , अपलोड योर डाक्यूमेंट्स मे सिर्फ आधार और रजिस्ट्रेसन की JPG की 5 MB  तक की ही फाइल ही डालें जादा बड़ी फाइल डालने से फेल्ड हो जाएगा , और सारा अपलोड करने के लगभग 20 सेकेंड बाद सबमिट करें  वर्ना  फेल्ड हो जाएगा कभी कभी नेट स्लो होने के वजह से भी रजिस्ट्रेसन मे प्राबलम आ जाती है।

अगर किसी चिकित्सक को अपना कोई रिसर्च वर्क या क्लीनिकल डाटा या किसी बोर्ड कालेज फार्मेसी संचालक को कोई डाटा भेजना है तो ई मेल आईडी jpehcindia@gmail.com पर भी मेल कर सकते हैं।

कोई भी असुविधा होने पर तुरंत सम्पर्क करें

नोट 

यह रजिस्ट्रेसन पूरी तरह से निःशुल्क है बिना किसी चार्ज के आप लोगों से निवेदन है अपना रजिस्ट्रेसन करके मान्यता मे सहभागी बने , किसी भी तरह की परेसानी होने पर सम्पर्क करें , डॉ, कपिल सिंह ठाकुर दिल्ली 9811062782 , 9716162102 / डॉ दीपक सिन्हा , कानपुर 9839013298

JPEHC क्या है?

JPEHC या  Joint Proposalist Electrohomeopathy Committee भारतीय इलेक्ट्रो-होमियोपैथ का राष्ट्रीय मंच है। जो सरकार द्वारा बनाए गए IDC (अंतर विभाग समिति) के निर्देश के अनुसार भारत में इलेक्ट्रो-होम्योपैथिक शिक्षा, अभ्यास और अनुसंधान के मानकों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इलेक्ट्रोहोमियोपैथी की मान्यता सम्बन्धी  विचार-विमर्श के लिए और सभी प्रस्तावकों को एक छत्र के नीचे लाने के लिए और नैदानिक डेटा के संग्रह, पौधों के मोनोग्राफ, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाओं की तैयारी, प्रकाशित वैज्ञानिक पत्र आदि के साथ एक समान संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करना और आईडीसी द्वारा 13 मार्च 2018 को दिए गए निर्देश के अनुसार  इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली का डेटा तैयार करना है।

इसने संबंधित अधिकारियों के कई निराशाजनक फैसलों का डटकर मुकाबला किया है और इस तरह इलेक्ट्रो-होम्योपैथिक समुदाय के बीच अधिकतम स्वीकृति प्राप्त हुई है जो कि भारत की लंबाई और चौड़ाई के साथ हासिल की गई वृद्धि से स्पष्ट है।

अपनी स्थापना के बाद से, जेपीईएचसी ने समय-समय पर विभिन्न संगठनों से उपलब्ध विवरण सहित प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। हाल ही में संगठन ने भाग-I के रूप में 25.10.2021 को 1806 पृष्ठों वाले दस्तावेज जमा किए थे और सभी सहयोगी संगठनों के लिए उपलब्ध दस्तावेज जमा करने के लिए खिड़कियां खोल दी हैं। इसने इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के नाम पर देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया।

बार-बार पूंछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) में कौन कौन रजिस्ट्रेसन कर सकता है?

इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्दति से जुड़ा हर वो मेम्बर ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) की ऑफिसियल साईट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेसन करके रजिस्ट्रेसन प्राप्त सकता है जिसने देश विदेश के किसी भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी शिक्षण से योग्यता प्राप्त करके भारत के किसी भी स्थान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी से प्रैक्टिस कर रहा है!

मै इलेक्ट्रो होम्योपैथी में प्रथम/द्वितीय/तृतीय/फ़ाइनल इयर का छात्र हूँ क्या मै भी ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) पर रजिस्ट्रेसन कर सकता हूँ?

जी हां कर सकते हैं...........

मै कई वर्षों से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा व्यवसाय से जुड़ा हूँ क्यां ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) में रजिस्ट्रेसन करना अनिवार्य है?

जी नहीं, ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) में रजिस्ट्रेसन करना अनिवार्य नहीं है लेकिन इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता रुपी सम्मान दिलाने की कोसिस में हम सभी को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए यह हम सभी का कर्तव्य है!

क्या ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) में रजिस्ट्रेसन करने या सर्टिफिकेट प्राप्त करने की कोई फीस का भुगतान करना होगा?

नहीं, बिल्कुल भी नहीं, ज्वाइंट प्रपोजलिस्ट इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कमेटी (JPEHC) में रजिस्ट्रेसन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है बिलकुल आसान भी यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है!

... ...
इलेक्ट्रो होम्योपैथी मान्यता संबंधी न्यूज़ और इलेक्ट्रो होम्योपैथी संबंधित ज्ञानवर्धक लेख के अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करें।




6 comments

  1. Good job sir
    1. Thankyou so much
  2. Sir im 3rd year student can i participate here. Thanks i m waiting for reply
    1. Contact number mentioned below on post for any query.
      thanks for visit here
  3. Kuchh nhi hoga isse
    1. Ap hi koi aisa sujhaav de dijiye jisse kuch ho jae.
Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.