ल्युकोडर्मा की इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा | Electro Homeopathic Treatment of Leucoderma

ल्युकोडर्मा (Leucoderma) विटिलिगो (Vitiligo)
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

ल्युकोडर्मा  विटिलिगो  में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा Electro  Homeopathic Treatment Leucoderma in Hindi

ज की इस पोस्ट में जानेंगे शरीर के किसी भी क्षेत्र में हो जाने वालों सफेद धब्बे के बारे में जो व्यक्ति की सुंदरता को समाप्त कर देते हैं।

इस रोग में त्वचा में रंग बनाने वाली मेलानोसाइट्स कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। इसे ल्युकोडर्मा (Leucoderma) या विटिलिगो (Vitiligo) कहते हैं। इसमें शरीर के किसी एक भाग में या अनेक भाग में सफेद रंग के धब्बे से हो जाते हैं। जो फैलते हुए पूरे शरीर को भी सफेद कर सकते हैं। इसमें त्वचा में  रंग बनाने वाली मेलानोसाइट्स कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं जिस कारण प्रभावित स्थान पर त्वचा में रंग ना बनने के कारण उस जगह की त्वचा सफेद हो जाती है । सफेद दाग कान, नाक के अंदर के ऊतक और आंखों को भी प्रभावित कर सकते हैं।
सफेद दाग संबंधी रोग अनुवांशिकी भी होते हैं, जो एक परिवार में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकते हैं । यह समस्या दर्द रहित होती है ना ही इससे स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दुष्प्रभाव होता है।
Nature
  Electro Homeopathy treatment in Leucoderma

इस रोग की चिकित्सा करना एक जटिल और लंबी प्रक्रिया है। अतः बेहतर यही है कि मरीज को इसके शुरुआती दौर में ही सचेत होकर इसका इलाज करवा लेना चाहिए। 

सफेद दाग ल्युकोडर्मा के  प्रकार (Types of Leucoderma)

सफेद दाग या विटिलिगो यदि शरीर के सिर्फ एक हिस्से में हिस्से में होता है तो इसे सेगमेंटल विटिलिगो कहते हैं।  इस प्रकार के विटिलिगो में यह कम उम्र में ही हो जाता है जो एक से 2 साल तक बढ़ता है और फिर बढ़ना बंद हो जाता है।

  • स्थानीयकृत लोकलाइट विटिलिगो इसमें यह समस्या शरीर के एक हिस्से में यह सिर्फ कुछ हिस्सों में होती है।
  • सामान्यकृत विटिलिगो इसमें शरीर के किसी भी भाग पर यह धब्बे हो जाते हैं और बढ़ते रहते हैं।
  • म्यूकोजल विटिलिगो जब सफेद दाग हाथ, आखो की पलकों, जननांग,  में होते हैं अर्थात जिस स्थान पर चमड़ी और म्यूकस मेंब्रेन मिलता है। तो उसे म्यूकोजल विटिलिगो  कहते हैं।
  • एक्रोफेशियल विटिलिगो इसमें सफेद दाग चेहरे, सिर तथा हाथ- पैर में होते हैं। 


सफेद दाग के कारण 

  • खराब क्वालिटी की या खराब प्लास्टिक की चप्पल जूते के इस्तेमाल से 
  • थायराइड संबंधी समस्या के कारण
  • विरुद्ध आहार जैसे दूध + मछली के सेवन दूध + नमकीन फूड के सेवन के कारण
  • किसी प्रकार के फंगल संक्रमण के कारण 
  • त्वचा में रंग बनाने वाली कोशिका के नष्ट हो जाने के कारण
  • लीवर रोग के कारण 
  • पाचन तंत्र में गड़बड़ी के कारण
  • शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण 

ल्युकोडर्मा (Leucoderma) या विटिलिगो (Vitiligo) के लक्षण 

सफेद दाग का मुख्य लक्षण शरीर के किसी भी हिस्से में त्वचा के समान रंग में परिवर्तन दिखता है जैसे त्वचा का रंग फीका हो जाना या सफेद हो जाना।

उम्र से पहले बालों दाढ़ी या भाव के बालों में हो के बालों का रंग उड़ जाना

ल्युकोडर्मा (Leucoderma) या विटिलिगो (Vitiligo) की इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा

S3+L2+C3....3rd डायलुसन
Ven1...more 
C5+RE+F2+ A2 +App.... बाहरी प्रयोग में (बाबची, बावची या बाकुची) के तेल में

Note: इन औषधियों के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विधि से तैयार मेडिसिन KK का भी प्रयोग किया जा सकता है इसके बहुत ही बेहतर परिणाम मिल सकते हैं!


2 comments

  1. Very good
  2. Kripya ye batye ki electricpathy ki book kaose milegi jo is site.per he
Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.