Electro Homeopathy Medicine for Ringworm रिंगवर्म य दाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
रिंगवर्म या दाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा Electro homeopathy Medicine for Ringwor

त्वचा संबंधी समस्याओं में आम समस्या हमेशा देखने में आती है जिसे दाद कहते हैं त्वचा की ऊपरी परत में होने वाला यह रोग फंगल संक्रमण के कारण होता है यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत ही आसानी से फैल जाता है दाद को चिकित्सा क्षेत्र की भाषा में टीनिया (Tinea) कहा जाता है।

दाद प्रमुखता चार प्रकार के होते हैं 

1) टीनिया कैपिटिस (Tinea Capitis) 

मुख्यता बच्चों पर अपना प्रभाव दिखाने वाला यह रोग बच्चों के सिर पर होता है। सामान्यतया बच्चों में स्कूल के अध्ययन के दौरान फैलता है जिसमें सिर से लेकर मस्तक तक में कुछ हिस्सों के बाल झड़ जाते हैं गंजापन सा दिखने लगता है।

2) टीनिया क्रुसिस (Tinea Crusis)

इस प्रकार के दाद का संक्रमण किशोरावस्था के लड़कों और पुरुषों में आम रूप से देखा जाता है टीनिया क्रूसिस प्रकार का दाद जोड़ों आंतरिक जांघों और नितंबों के आस पास होता है।

रिंगवर्म य दाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा
Electro homeopathy medicine for ringworm

3) टीनिया बारबाई (Tinea Barbae)

टीनिया बारबाई नामक दाद चेहरे की दाढ़ी वाले क्षेत्र में व गर्दन वाले स्थान पर खुजली के साथ होता है जिस कारण से अक्सर बाल भी टूटने लगते हैं अक्सर या संक्रमण नाई या हज्जाम के पास दाढ़ी कटवाने के कारण हो जाता है इसीलिए इसे बारबार इच (Barber itch) भी कहते हैं।

4) टीनिया पेडिस (Tinea Pedis)

यह अक्सर उन लोगों में देखा जाता है जो ज्यादातर सार्वजनिक स्थान पर नंगे पैर घूमते हैं।

दाद एक प्रकार का फंगस इंफेक्शन होता है जो एक प्रकार के फंगस के संक्रमण से होता है जो गोल चकत्ते के रूप में उभरते हैं और खुजली, जलन पैदा करते हैं। 


यह भी पढ़ें : Electro Homeopathy treatment of Cold Cough
यह भी पढ़ें : 
Electro Homeopathy treatment of Schizophrenia
यह भी पढ़ें : Electro Homeopathy treatment of Diphtheria

दाद के लक्षण Symptoms of Ringworm 

  • दाद के लक्षण संक्रमण के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकते हैं 
  • छोटे-छोटे दानों के साथ लाल चकत्ते त्वचा में खुजली या जलन 
  • त्वचा की परत पर उभरा हुआ दाग 
  • दो दाद का बाहरी किनारा लाल हो जाना एवं अंगूठे के समान आकृति वाला दाग
  • कवक की लगभग 40 विभिन्न प्रजातियां दाद का कारण बन सकती हैं; 
  • दाद का कारण बनने वाले कवक के प्रकारों के वैज्ञानिक नाम ट्राइकोफाइटन,माइक्रोस्पोरम  और एपिडर्मोफाइटन हैं ।

ये फंगस हम तक कैसे आ सकता है जो निम्नलिखित है।

1) किसी संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से 

2) लंबे समय तक त्वचा के गीले रहने से जैसे, पसीने से शरीर का गीला रहना, अधिक समय तक गीले वस्त्र पहने रहना, स्विमिंग पूल में अत्यधिक रहने से,

3) किसी संक्रमित वस्तु के इस्तेमाल से जैसे कंघी ,कपड़े, तौलिया  

4) बालों की समय से ना धोने से 

5) टाइट जूते पहनने से।

यह भी पढ़ें: सीजर मैटी ने ए,पी,पी नही बनाई थी

यह भी पढ़ें: Electro Homeopathy : Cohobation and Fermentation कोहोबेशन और फर्मेंटेशन की क्रिया में अंतर

दाद का परीक्षण Diagnosis of Ringworm

दाद का परीक्षण के ओ एच टेस्ट KOH Test, कल्चर टेस्ट Culture Test, बायोप्सी टेस्ट Biopsy test  के द्वारा किया जा सकता है। 

इलेक्ट्रो होम्योपैथी में दाद की चिकित्सा Electro Homeopathic treatment of Ringworm

1) S5 + C5 + VER1 + F1 + GE/YE 3rd या इससे ऊपर के डायलुसन में रेशियो 1:47 

या

S1 + C1 + VER1 + F1 + GE/YE  3rd या इससे ऊपर के डायलुसन में रेशियो 1:47 

2) Slass + C10 + S10 + VER 1 सोते समय गुनगुने पानी के साथ

3) C3 + VER1 + A2 + YE का नीम के तेल में मिक्स करके

या

S5 + C5 + APP+ WE का मरहम नीम के तेल के मिक्स करके

Click here to Join»  WhatsApp  Telegram 

3 comments

  1. सोशल नेटवर्क का यह माध्यम बहुत ही अच्छा है आपके इस प्रयास की सराहना करते है बहुत बहुत धन्यवाद यह क्रम जारी रक्खे
    Ehp श्रीकांत प्रसाद समस्तीपुर
  2. इलेक्ट्रो होम्योपैथी जगत के लिए बहुत ही उम्दा कार्य इसकी जितनी सराहना की जाए कम है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आभार
  3. Rakesh bems
Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.