ऑस्टियोमाइलाइटिस क्या है? हड्डियों का गलना क्या है? Osteomyelitis in Hindi

ऑस्टियोमाइलाइटिस क्या है? हड्डियों का गलना क्या है? Osteomyelitis in Hindi
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

ऑस्टियोमाइलाइटिस क्या है? हड्डियों का गलना क्या है? Osteomyelitis in Hindi

इलेक्ट्रो होम्योपैथी संबंधी पोस्ट की सूचना पाने के लिए व्हाट्सएप्प एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Join Whatsapp & Telegram Group for get notification of new Post
Click here to Join»  Whatsapp  Telegram  

Osteomyelitis ओस्टियोमाइलाइटिस, हड्डियों का गलना)

ज की इस पोस्ट के माध्यम से हड्डियों से होने वाले संक्रमण के बारे में जानकारी देंगे धूम्रपान करने वाले लोगों शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों में जिन्हें अन्य बीमारियां हो उन्हें यह रोग हो सकता है हड्डियों में होने वाला यारों लड़के द्वारा हड्डियों में पहुंचता है अगर हड्डियों में किसी भी प्रकार से क्षति हुई है जैसे दुर्घटना गिरने आदि से तो ऐसे में या इंफेक्शन हो सकता है इसे मेडिकल भाषा में ऑस्टियोमाइलाइटिस (Osteomyelitis) कहा जाता है।

  • Osteomyelitis ओस्टियोमाइलाइटिस क्या है
  • हड्डियों का गलना रोग क्या है
  • ओस्टियोमाइलाइटिस कैसे होता है
  • ओस्टियोमाइलाइटिस की जानकारी हिंदी में
  • ओस्टियोमाइलाइटिस का इलेक्ट्रो होम्योपैथी इलाज
  • हड्डियों का गलना रोग का इलेक्ट्रो होम्योपैथी इलाज


Nature
ऑस्टियोमाइलाइटिस क्या है?

इसका संक्रमण स्टैफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus) बैक्टीरिया के  कारण होता है। हड्डियों का यह संक्रमण बहुत ही खतरनाक है क्योंकि इसे प्रभावित करने वाले बैक्टीरिया किसी भी प्रकार के घाव से या सीधे तौर पर हड्डियों में जाकर हड्डियों में कई गुना रूप में वृद्धि करने लगते हैं और बैक्टीरिया पूरे शरीर की हड्डियों में फैलने लगते हैं इसलिए अगर हाल ही में कहीं चोट लगने के बाद बुखार के साथ हड्डियों में गंभीर दर्द हो रहा है। तो चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए क्योंकि गंभीर स्थिति में संक्रमित भाग की हड्डी को एवं आसपास के संक्रमित ऊतकों को भी हटाया जा सकता है।

Note: होमियोपैथी की प्रूविंग स्वस्थ शरीर पर होती है। इसलिए साईड इफेक्ट की संभावना होती है। इलैकट्रोहोमियोपैथी में प्रूविंग रोगी शरीर पर होती इसलिए साईड इफेक्ट की संभावना न के बराबर होती है।

हड्डियों के इस संक्रमण को प्रथम अवस्था में ही कंट्रोल किया जा सकता है हड्डियों में बैक्टीरियाओं प्रवेश के बाद किसी भी अल्टरनेट चिकित्सा पद्धति में या मॉडर्न साइंस में ट्रीटमेंट करना मुश्किल हो जाता है वयस्कों में यह रोग रीड की हड्डी के कशेरुकाओं तथा बच्चों में शरीर की लंबी हड्डियों जैसे हाथों पैरों की मैं होता है।

हड्डी का संक्रमण के कारण  causes of Osteomyelitis in Hindi

ओस्टियोमाइलाइटिस होने के कारण 

  • इसका संक्रमण स्टैफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus) बैक्टीरिया के  कारण होता है।
  • एड्स के रोगियों को स्वास्थ्य में लापरवाही के कारण यह रोग हो सकता है।
  • मधुमेह के रोगियों में घाव जल्दी नहीं भरते ऐसे में यह संक्रमण उनके शरीर में फैल सकता है।
  • एक्सीडेंट या लड़ाई झगड़े में हुए चोट, खरोंच, घाव के रास्ते इसके बैक्टीरिया शरीर में जा सकते हैं।
  • पैरों में छाले या उंगलियों में अल्सर हो जाने के कारण भी बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। 
  • नवजात शिशुओं या बच्चों में  खून की जांच के समय या ड्रॉप देते  समय बैक्टीरिया खून में प्रवेश कर सकते हैं

हड्डी का संक्रमण के लक्षण /  Symptoms of Osteomyelitis in Hindi

जब हड्डियों में संक्रमण (haddi me infection) या Osteomyelitis फैलता है तो इस स्थिति में नीचे बताए गए लक्षण व्यक्ति में दिखाई देने लगते हैं, इन लक्षणों की पहचान करके समय रहते इसका इलाज करना बहुत आवश्यक हो जाता है –

  • मांसपेशियों की ऐंठन
  • हड्डियों के संक्रमण वाले हिस्से में पस बनाया
  • हड्डियों के ऊपर की त्वचा में सूजन खुजली
  • पीठ के दर्द का बढ़ना
  • हड्डियों में दर्द
  • बुखार व मितली
  • चिड़चिड़ापन का एहसास
  • थकान का अनुभव
  • इंफेक्शन वाली जगह पर अकड़न महसूस होना
  • मांसपेशियों की ऐंठन

Osteomyelitis ओस्टियोमाइलाइटिस, या हड्डियों का गलना में होने वाली जांच 

  • ब्लड टेस्ट या खून की जांच Blood test
  • एक्स रे X-Ray
  • चुम्बकीय अनुनाद इमेजिन अर्थात एमआरआई M.R.I
  • टोमोग्राफी (सिटी स्कैन)

ऑस्टियोमाइलाइटिस में इलेक्ट्रो होम्योपैथी उपचार? हड्डियों का गलना क्या है? Osteomyelitis treatment in Electro Homoeopathy

C4 + F1 + GE ― D4 से सुरुवात करके हल्के डोज की ओर आएं दिन में 4-5 बार औषधि की 10-10 बूँद का प्रयोग करें।

C11 + WE ― D4 से सुरुवात करके हल्के डोज की ओर आएं  दिन में 4-5 बार औषधि की 10-10 बूँद का प्रयोग करें।

2 comments

  1. Hello Dr shab .Finger sun rahti h jese ungli ko pichey ki tarf mid diya gya ho .byk chalate waqt finger sunn ho jati h eh treatment bataye
    1. S1 C4 F1 P2 RE
Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.