How does diabetes increase or decrease? how to control
डायबिटीज एक ऐसा रोग है जिसमें शरीर में ब्लड में शुगर बढ़ती जाती और प्रयंक्रियाज की कार्य क्षमता कम होती जाती। जिसके कारण शुगर रोग हावी होता जाता है फल स्वरूप इसके साथ शरीर कई तरह की अन्य बीमारियों से ग्रसित भी हो जाता है इसे कई तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है।
![]() |
Dosology of Electro Homeopathy |
(१) व्यायाम करके
व्यायाम करने से शरीर पर शुगर की मात्रा ज्यादा पचाई जा सकती है इसलिए व्यायाम के सारे बिना दवा भी शुगर की मात्रा को कंट्रोल किया जा सकता है।
(२) दवाओं से
बैलेंस शुगर दवाओ की मात्रा से हम शुगर को नियंत्रित कर सकते हैं।
(३) भोजन कम करके
बैलेंस डाइट से हम शुगर रोग को नियंत्रित कर सकते हैं।
(४) प्रयंक्रियाज की बीटा सेल जनरेट करके
यहां एक बात ध्यान देने की है कि हम प्रयंक्रियाज की बीटा सेल को जनरेट नहीं कर सकते जब तक लंबे समय तक शुगर कंट्रोल में न रहे इसलिए यह मेथड अधिक प्रभावी नहीं है।
निम्न चार्ट के द्वारा यह समझ सकते हैं कि डायबिटीज को कैसे बढ़ती है।
मान जो हम खाना खाते हैं उससे 100 यूनिट शुगर उत्पन्न होती है जिसके 75 यूनिट शरीर ने शुगर पंचा लिया जाता और 25 यूनिट बच रह गई जो ब्लड में मिलकर उसकी एब्नामल्टी को बढ़ा देती है।
इसी तरीके से रोज 75 ग्राम शुगर पचती गई और शेष शरीर में एकत्र होती रही जो डायबिटीज का रूप धारण करेंगी ।
इस तरीके से हम देखते हैं मान लो जो हम भोजन करते हैं उससे 100 यूनिट शुगर उत्पन्न होती है जिसमें 25 यूनिटी स्टोर हो जाती है और 75 यूनिट हम पचा लेते है यह 25 यूनिट स्टोर हो करके बढ़ती जाती है।
यह स्टोर शुगर पी.पी, फास्टिंग नापने में नहीं आती है इसको नापने के लिए hba1c टेस्ट कराना पड़ता है। पी पी (PP) फास्टिंग (F) में रोज की पची हुई शुगर आती है
ऊपर हमने शुगर कैसे बढ़ती है यह समझाया है अब घटती कैसे है यह समझा रहा हूं।
फिर वही बात 100 यूनिट शुगर का उत्पादन कम कर दो या जो दवा की मात्रा बढ़ा दो । शुगर नियंत्रित हो जाएगी चार्ट में समझिये।
उपरोक्त चार्ट में दिखाया गया है कि हमने भोजन की मात्रा 100 से 50 कर दिया जिसे पूरी पूरी शुगर पंच ग ई और शरीर एनर्जी को मेंटेन करने के लिए -25 शुगर शरीर से भी ले लिया जिसके कारण hba1c घटता है अर्थात 25 , 25 करके पूरी शुगर 100 समाप्त हो गयी
भोजन कम करने के साथ दवा की मात्रा बढ़ाकर भी ब्लड में शुगर की मात्रा को कंट्रोल किया जा सकता है परंतु यह सभी एक्सपर्ट के संरक्षण में होना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है।
ब्लड में शुगर की मात्रा लंबे समय तक कम बनी रहेगी तो अल्फा,बीटा सेल जनरेट हो सकते हैं जिससे डायबिटीज समाप्त हो सकती है। डायबिटीज होने के अनेकों कारण होते हैं जब तक वह कारण रिमूव नहीं होगे डायबिटीज नहीं समाप्त होगी ।