इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों की शक्तियां
![]() |
इलेक्ट्रो होम्यो पैथी- Magic of Electro Homeopathic Medicine |
अन्य औषधियों की तरह इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियां भी शक्ति शाली होती है 28 साल की अनुभव में बहुत सारी औषधियों के रिजल्ट प्राप्त हुए।
बेहोशी
ज्यादातर आपने देखा होगा दम घुटने के कारण हार्ट अटैक होने के कारण या कारण किसी दूसरे कारणों से लोग बेहोश हो जाते । कई बार मैंने L2 से बेहोशी दूर किया है।
पेट दर्द
पेट दर्द के आने कारण हो सकते हैं लेकिन कारण कुछ भी हो S10 वह C10 से पेट दर्द में राहत अवश्य मिल जाती है चाहे 5 मिनट के लिए ही राहत हो।
चर्म रोग
चर्म रोग अनेक प्रकार का होता है लेकिन खुजली सब में कामन होती C5, S3, S3, F1, A1, L2 ,Ven1, Wr1, KK आदि अनेक दवाएं हैं जिन से चर्म रोग शांत होते हैं।
आंखों का गडना व जलन
अनेक कारणों से जलन, गडन ,व आंखों से पानी आना हो सकता है लेकिन चाहे 10 मिनट के लिए आराम मिले KK ,KK-2 ,S12, से राहत मिलती है।
ब्लीडिंग
शरीर में इंटरनल एक्सटर्नल किसी भी स्थान से ब्लीडिंग हो सकती इलेक्ट्रो होम्योपैथी में ब्लीडिंग रोकने की सभी दवाएं हैं, S ग्रुप C ग्रुप A ग्रुप Lग्रुप F ग्रुप P ग्रुप Ven1, 2, 3, 4, 5, Wrmi1, 2 पांचो इलेक्ट्रिक सिटी और APP.
इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रत्येक औषधि मे कोई न कोई रक्त रोधी और पौधा पड़ा हुआ है जो न्यूना अधिक रक्त रोकने का काम करता है।
छींके
सर्दी जुकाम एलर्जी आदि अनेक कारणों से छींके आ सकती हैं लेकिन KK और P ग्रुप की मेडिसिन देने से आराम मिलती है।
एलर्जी
एलर्जी कई तरह की हो सकती है लेकिन संबंधित औषधि के साथ में KK मिलाकर देने से अच्छा लाभ मिलता है।
ज़ख्म (घाव)
विभिन्न प्रकार के जख्मों को ठीक करने के लिए यह औषधियां अधिक उपकारी है। C5, S5, S3, KK, APP, GE
विभिन्न प्रकार के दर्दो के लिए
विभिन्न प्रकार के दर्दो के लिए C11, F1, F2, S3, S6, C6, S10, C10, C15, APP, JN, KK आदि लाभदायक है।
नोट:----
(१)इलेक्ट्रो होम्योपैथी में 2-3 औषधियों से अधिक औषधियां देने की आवश्यकता नहीं होती है।
(२) इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों की शक्ति पोटैंसी से बढ़ती है अतः उचित डाइल्यूशन का चुनाव करना चाहिए।
वक्त मिला तो और भी अनुभव साझा की कोशिश करेंगे धन्यवाद सभी पाठक बंधुओं का।