दोस्तों, हमारे प्रिय पाठक बधुओं आज की इस पोस्ट में हम एक छोटी सी चर्चा करेंगे कि : क्या इलेक्ट्रोपैथी और इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक ही है?
![]() |
Electro homeopathy and Electropathy |
पौधों अपना जीवन चलाने के लिए 15-16 एलिमेंट प्रयोग करते हैं जिनमें सोडियम, पोटैशियम , नाइट्रोजन, फास्फोरस, कैलशियम ,मैग्निशियम, मैग्नीज, कार्बन, आक्सिजन नाइट्रोजन बोरान आदि होते हैं । पौधों की रसायन क्रिया बहुत ही जटिल प्रकार की होती है। जिसमें अनेक प्रकार के आयन्स भी पाए जाते हैं जिन पर नेगेटिव तथा पाज़िटिव आवेश भी होते हैं । इन आवेशों के कारण इनमें चुंबकीय व विद्युत शक्ति भी पाई जाती है। इसके अतिरिक्त और भी अनेक प्रकार के तत्व पाए जाते हैं।
Related Posts
औषधीय क्षेत्र में इन्हीं तत्वों और इनके योगिकों का प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी, और इलेक्ट्रो होम्योपैथी में इन्हीं तत्वों का कमोवेश प्रयोग किया जाता है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी में 3 शब्द प्रयोग किए जाते हैं।
(1) इलेक्ट्रो
सही अर्थो में इसका प्रयोग तुलना में होता है होम्योपैथी की अपेक्षा यह जल्दी (बिजली की तरीके से इलेक्ट्रिक की तरीके से) काम करती हैं इसलिए इलेक्ट्रो शब्द प्रयोग किया गया है।
बहुत से लोगों का यह मानना है कि पौधों में विद्युत शक्ति (Bioenergy) होती है उसी शक्ति का औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसमें इलेक्ट्रो शब्द जोड़ा गया है।
(2) होम्यो
इसका अर्थ है बॉडी होम्यो स्टेट में रहे जब हम वनस्पतियों की बायो एनर्जी इस्तेमाल करते हैं जो हमारी बॉडी हेटरोस्टेट से होम्यो स्टेट में आ जाती है।
(3)पैथी
इसका अर्थ शास्त्र होता है जिस पुस्तक में इस विषय में लिखा जाता है उसे शास्त्र कहते हैं।
बहुत सारे लोगों का मानना है इलेक्ट्रो होम्यो पैथी की जगह पर इस पैथी का नाम इलेक्ट्रोपैथी रखना चाहिए । कोर्ट में एक रिट दायर की गई थी जिसमें इलेक्ट्रोपैथी को आधार मानकर ही केस लड़ा गया था तब से उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी का नाम इलेक्ट्रोपैथी रख दिया है राजस्थान क्षेत्र में ज्यादातर इसी नाम से जानी जाती है।
कुछ लोगों का मानना है इलेक्ट्रो पैथी वह पैथी है जिसमें इलेक्ट्रिक के द्वारा उपचार किया जाता है। लेकिन यहां पर इस विषय से कोई मतलब नहीं है यहां हर्बल बेस इलेक्ट्रो होम्योपैथी और इलेक्ट्रोपैथी से मतलब है।
इस प्रकार यदि देखा जाए तो दोनों पैथिया समान है केवल नाम का फर्क है जो अलग पहचान बनाने के लिए लिंक दायर की गई थी।