Kidney Stone Causes and Electrohomeopathy treatment

kidney stone
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

गुर्दे की पथरी कारण एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी इलाज Kidney stone causes and electrohomeopathy treatment


शरीर में कैल्शियम या प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होना ,ज्यादा नमक या प्रोटीन डाइट जैसे कि मटन, चिकन,पनीर, फिश अंडा दूध ज्यादा खाने से


गर्म जगह पर काम करना जैसे कि भट्टी के पास काम करने वाले लोग या ड्राइवर


पथरी होने की प्रवृत्ति होना हमारे युरिन में कुछ ऐसे तत्व होते हैं,जो स्टोन बनने से रोंकते हैं ।ऐ तत्व है साईट्रेट, विटामिन बी 6 ,मैग्नीशियम, कुछ खास तरह के प्रोटीन आदि जिन लोगों में ऐ तत्व नहीं होते हैं उनमें स्टोन बनने की आशंका बढ जाती है, यदि इस समस्या की कोई फैमिली हिस्ट्री है तो दिक्कत बढ जाती है। ऐसे लोगों को ज्यादा मात्रा में ( दिन भर में कम से कम 12-15 गिलास)पानी पीना चाहिए।अगर शरीर में पानी ज्यादा होगा तो पेशाब कम गाढा होगा और पथरी नहीं बनेगी।

युरिनरी ब्लैडर की बनाबट में कोई गडबडी होना।

किडनी में इनफैक्शन होना।

पथरी के प्रकार

सिस्टोन स्टोन Systone Stone --- यह स्टोन उन लोगों में ज्यादा बनता है जिनमें आनुवंशिक विकार सिस्टीनुरिया होता है।इस प्रकार की पथरी में (एक एसिड जो शरीर में पैदाइशी होता है) जिसका रिसाव पेशाब में होता है।


स्ट्रावाईट स्टोन Struvite Stone

इस तरह की पथरी ज्यादातर युरीनरी ट्रैक इनफेक्शन से पीड़ित महिलाओं मे पाई जाती है।यह स्टोन किडनी में इनफेक्शन की वजह से होता है। साइज में बढा होने से पेशाब में रुकावट पैदा कर सकते हैं


युरिक एसिड स्टोन Uric Acid Stone

यह स्टोन महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा होता है। जब पेशाब में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है तो यह बनता है।प्यूरिन से भरपूर आहार से पेशाब में एसिड का स्तर बढ सकता है

कैल्शियम स्टोन Calcium Stone

कैल्शियम स्टोन किडनी में होने वाली पथरी सबसे कामन है।ये कैल्शियम आक्सलेट, फास्फेट या मेलिएट से बनते हैं। चिप्स या मूंगफली, चाकलेट, चुकंदर और पालक में आक्सलेट की मात्रा ज्यादा होती है इसे ज्यादा खाने से कैल्शियम स्टोन की आशंका बढ जाती है।


ऐसे पहचाने

पेट में दर्द होना ,पेशाब करते समय दर्द होना, पेशाब का पीला होना, पेशाब में बहुत ज्यादा बदबू होना


Investigation जांच

युरिन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन,न्यक्लीयर स्कैन


इलैक्ट्रोहोम्योपैथी ईलाज

S6 + C6 + F1 + L1 + A1 + S1 + C17 + WE + GE –D3 20 Drop tds 


C17+A3+S2+YE–D4.  20 Drop Tds

यह भी देखें: Electro homeopathy medicine for ringworm रिंगवर्म या दाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा

इस लेख को इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक K. N Sharma जी द्वारा पैथी के प्रचार प्रसार के लिए प्राप्त किया गया है। हम उनका आभार व्यक्त करते है।

अगर आप भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी संबंधी उपयोगी लेख, नुस्खे आदि भेजना चाहते है।

तो contact@worldehf.com पर मेल करें।

Post a Comment

Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.