Analaysis of Mattei,s medicine

Analysis of Mattei,s medicine
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
प्राचीन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों का परीक्षण
--------------------------------


इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों को दो भागों में बांटा जा सकता है :----

(1) प्राचीन 
    ---------- 
प्राचीन औषधियों के अंतर्गत वे औषधियां आती हैं जो सीजर मैटी के तरीके से तैयार की जाती थी ।

(2) अर्वाचीन
    --------------

अर्वाचीन के अंतर्गत वे औषधियां आती है। जो सीजर मैटी के समय में व उनके बाद अन्य लोगों द्वारा तैयार की गई थी । सीजर मैटी की मृत्यु 1896 ई 0 में हुई थी ।
अब तक सीजर मैटी की औषधियां दुनिया भर में फैल चुकी थी । लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना चुकी। लोगों के मन में यह उत्सुकता होने लगी थी कि सीजर मैटी की औषधियों में क्या है जो इतना अधिक प्रभावशाली कार्य करती है।

इस बात को जानने के लिए सीजर मैटी की इलेक्ट्रिसिटीज़ को टेस्टिंग (परीक्षण) के लिए 1890 ई0 में लंदन की एक लेबोरेटरी भेजा गया था  क्योंकि मैटी की  इलेक्ट्रिसिटीज़ ही सबसे अधिक पॉपुलर थी ।

इस इलेक्ट्रिसिटीज़ में सफेद (Bianca) हरी (Verde) और लाल (Rossa) शामिल थी। 

इनका  Chemically (रासायनिक)  Physically (भौतिक) और Microscopic (सूक्ष्मदर्शी)  से परीक्षण किया गया था।
इनके परीक्षण करने से जो रिजल्ट सामने आए हैं । उनमें किसी भी औषधि में रंग (Color ) नहीं मिला है ,  कोई सुगंध (Odour) नहीं मिली है , कोई टेस्ट (Taste) नहीं मिला है , किसी भी प्रकार की Negetive - Positive पोल (Polarity) नहीं मिली है , कोई धातु (Metals) नहीं मिला है , कोई एल्केलाइड (Alkaloids) नहीं मिला है ।
आपेक्षिक घनत्व (Specific gravity) सफेद इलेक्ट्रिसिटी की 1.0006 , हरी इलेक्ट्रिसिटी की 1.0002 , लाल इलेक्ट्रिसिटी की 1.0002 पाई गई थी ।
 इन इलेक्ट्रिसिटीज़ में जो ठोस (Solid) भाग मिला है। वह प्रत्येक इलेक्ट्रिसिटी में 0 .01 मिला है।


नोट:---

(1) इस परीक्षण का संपूर्ण विवरण The National Review , नामक पत्रिका में  Page no 430 - 431पर November 1890 में छपी थी ।

(2) उपरोक्त रिपोर्ट से यह बात साबित हो जाती है कि इलेक्ट्रिसिटी इसमें कोई पॉजिटिव नेगेटिव नहीं होता है।

(3) इलेक्ट्रिसिटी की स्पेसिफिक ग्रेविटी 1 से अधिक आई है। (डिस्टिल वाटर की स्पेसिफिक ग्रेविटी एक होती है)
(4) इस रिपोर्ट से यह नहीं साबित होता की दवाएं  सीजर मैटी की फैक्ट्री द्वारा द्वारा तैयार की गई थी या अन्य लोगों द्वारा तैयार की गई थी । क्योंकि परीक्षा सीजर मैटी ने नहीं कराया था।

8 comments

  1. Interesting
  2. So good
  3. Nice information sir
  4. Great information +919216000037
  5. I am or read write hindi only speak hibdi
    1. U can open this site on chrome browser and here is available a option for change language of site
      Thanks for visit here....
  6. Very interesting
  7. इलेक्ट्रो होम्योपैथी और होम्योपैथी का 2 अलग अलग चीज है
Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.