कोरोना वायरस

Corona Virus and Electro homeopathy
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

चीन में विकसित कोरोना(Covid19) आज धीरे धीरे दुनिया के कई देशों में फैल कर एक विशाल महामारी का रूप ले चुका है और लगातार कई देशों में कोरोना से प्रभावित मरीज जांच में पाए जा रहे है 

कोरोना वायरस क्या है? (What is Corona virus? )

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, कोरोना वाइरस सी-फूड से सम्बन्धित है और इसकी शुरुआत चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से मानी जा रही है. कोरोना वायरस से से लोग बीमार हो रहे हैं क्योंकि विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा प्रभावित कर सकता है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है.

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?
WHO के अनुसार, कोरोना वायरस इंफेक्टेड सी-फूड खाने के अलावा यह वायरस परिवार के लोगों में एक से दूसरे को फैलने की भी सम्भावना है. यानी कि  कि कोरोना वायरस बेहद नजदीकी संपर्क में रहने वाले दो इंसानों में एक से दूसरे में संक्रमित हो सकता है. कोरोना वायरस (Corona Virus) से अब तक लगभग 15000 से अधिक मामले  सामने आ चुके हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मामले चीन में पाए गए है.

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. फिर यह बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है।


कोरोना वायरस से बचाव के तरीके

  • नाक और मुंह को मास्क से कवर करें
  • अपने आसपास के वातावरण में साफ-सफाई बनाएं रखे.
  • पब्लिक प्लेस की चीजों को, उपकरणों, व अन्य संसाधनों जैसे रेलिंग, दरवाजे, लिफ्ट बटन्स, काउंटर्स आदि को बेवजह छूने से बचे साथही ग्लव्स प्रयोग में लें.
  • खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं
  • छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढक लें
  • सर्दी और फ्लू के लक्षणों पर डॉक्टर से संपर्क करें
  • अंडे और मांस को अच्छी तरह पका कर ही उसका सेवन करें.
  • बीमार लोगों की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.
  • कोशिश करें कि जानवरों के सीधे संपर्क में ना आएं
  • Icecream व अन्य ठंडे ड्रिंक्स पीने से बचें व ठंडे स्थानों पर भी जाने से बचें
  • शरीर को गर्म रखने के लिए धूप व पीने में कई बार गर्म जल का उपयोग करें.

कोरोना वायरस में प्रभावी इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन

●इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को S3..C3..VEN1.. VER 1 व A3..F1..YE के निगेटिव डोज़ बदल बदल कर दें।

यहाँ VEN1 संक्रमण के रोकथाम की मुख्य औषधि है अन्य औषधियों में अवश्यक्तानुसार बदलाव किया जा सकता है.

5 comments

  1. Nice advice
  2. Thanks
  3. Very nice I want to join this group...
  4. Very good




    1. Thanks for reply
Please donot enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.